पल में बदली झारखंड के युवक की किस्मत
इंसान की किस्मत कब बदल जाए यह कोई कह नहीं सकता है। झारखंड के गिरिडीह के रहने वाले कुंदन कुमार मोदी की किस्मत ऑनलाइन फेंटेसी गेमिंग ऐप ने बदल दी है। उन्होंने ड्रीम 11 में महज 49 रुपये का निवेश किया था जिसके बाद उन्होंने 1 करोड़ रुपए की रकम जीत ली है।
गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में जीता ईनाम
दरअसल, आशादीप ट्रैक्टर पार्ट्स के संचालक कुंदन कुमार मोदी ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच के दौरान टीम बनाकर 49 रुपये लगाए थे। उन्होंने गुरुवार को 5 टीम लगाए थे। इन्हीं में से एक नंबर की टीम ने उन्हें एक करोड़ का ईनाम दिलवा दिया। वह इस जीत के बाद काफी खुश हैं। उन्होंने 1 करोड़ रुपए की राशि जीत ली है। टैक्स काटकर उनके अकाउंट में 70 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।
आर्थिक जोखिम का है खतरा
कुंदन कुमार मोदी के अनुसार यह जोखिम भरा खेल है जिसमें लोगों को आर्थिक नुकसान का खतरा रहता है। ऐसे में सोच समझकर ही टीम बनाकर पैसे लगाने चाहिए।