4-5 मिनट काम करके लाखों कमा लिया
लोगों को जिंदगी में कई अवसर मिलते हैं जिसकी मदद से वह केवल 4-5 मिनट काम करके लाखों करोड़ों कमा लेते हैं। ज्यादातर मौकों पर यह अवसर लॉटरी, ईनाम आदि प्रतियोगिता में ही मिलता है। भारत के एक लाल ने फिर से ऐसा ही काम कर दिखाया है। राजस्थान के नीरज नाकाम लड़के ने मात्र 5 मिनट का काम करके 38 लाख रुपए का इनाम अपने नाम कर लिया है।
क्यों मिला यह ईनाम?
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज ने इंस्टाग्राम में एक बग को ढूंढ निकाला था जो एप्प की रेपुटेशन को काफी खराब कर सकता था। नीरज शर्मा ने कड़ी मेहनत के बाद इस बग को ढूंढ निकाला था जिसकी मदद से रील का थंबनेल बदला जा सकता था, चाहे अकाउंट का पासवर्ड कितना भी मजबूत क्यों ना हो।
इस बारे में पता लगाने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी फेसबुक को दी। जब कंपनी का जवाब मिला तो उन्होंने डेमो के तौर पर 5 मिनट में थंबनेल को बदल कर दिखा दिया। 11 मई की रात को उन्हें फेसबुक का मेल प्राप्त हुआ जिसमें 45,000 डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) इनाम ईनाम देने की बात कही गई थी।
आप भी ले सकते हैं भाग
इंस्टा के बग बाउंटी प्रोग्राम में हिस्सा लेकर आपको एप्प की खामी का पता लगाना होगा। कंपनी की वेबसाइट, ढूंढने के बाद इसे कम्पनी को बताना होगा। फिर आपको काम के आधार पर पैसा ईनाम मिलेगा।