संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित करते-करते प्रतियोगिता इनाम में भाग लेकर लोग लखपति और करोड़पति बन रहे हैं। निवासी सहित प्रवासियों को भी यहां मौका मिलता है कि वह आसानी से इस तरह की प्रतियोगिता में भाग ले सकें और अपनी किस्मत जांच सकें। इसमें कई भारतीय प्रवासियों ने भी अपनी किस्मत चमकाई है। एक बार फिर से Dubai Duty Free में भारतीय प्रवासी ने $1 million जीत लिया है।
भारतीय प्रवासी Arulraj Thavasimani ने जीता जैकपॉट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस प्रतियोगिता में 43 वर्ष की भारतीय प्रवासी Arulraj Thavasimani ने Dubai International Airport के Concourse A से 20 दिसंबर को टिकट खरीदा था जिस परउन्हें जैकपॉट लगा है। वह दुबई में chief financial officer के तौर पर कार्यरत हैं।
DDF ने इस बात की जानकारी दी है कि अभी तक भारतीय प्रवासी से संपर्क नहीं हो पाया है। उनके अलावा Robert Korbijn ने भी यह ईनाम जीत लिया है। आसानी से इसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। पहले भी कई भारतीयों ने इसमें जीत हासिल की है।