संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में काम करने वाले भारतीय प्रवासी की पिछले 3 साल से कोई खबर न मिलने के बाद अब उनका परिवार उन्हें ढूंढने के लिए यूएई गया है। गुजरात के वडोदरा के रहने वाले Sanjay Motilal Parmar मार्च 2020 में ही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने के लिए शारजाह गए थे। उनके परिजनों का कहना है कि मार्च 2021 के बाद से उनसे किसी भी तरह का कांटेक्ट नहीं हो पाया है।
कंस्ट्रक्शन कंपनी के नियोक्ता ने भी दर्ज कराई है Sanjay की गुमशुदगी की रिपोर्ट
इस मामले में जब परिजनों ने यूएई अधिकारियों से संपर्क किया तो पता चला कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के नियोक्ता ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपने पिता को ढूंढने के लिए 20 वर्षीय संजय के पुत्र और उनकी पत्नी पिछले ही सप्ताह दुबई गए हैं।
उनकी पत्नी का कहना है कि वह अक्सर अपने घर पर फोन करके घर वालों का हाल-चाल पूछते थे। एक दिन जुलाई 2021 में अचनाक उन्होंने फेसबुक पर गुजराती में मैसेज किया कि उनका फोन खो गया है। हैरानी की बात यह थी कि उन्होंने कभी भी फेसबुक से परिजनों से कॉन्टैक्ट नहीं किया था। इसके बाद उनकी कोई खबर नहीं मिली।
अधिकारियों से अपील नहीं पहुंचा पाई कोई मदद
परिजनों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में कई अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन कुछ खास फायदा नहीं हुआ।