मदद कर उन्हें वापस भारत लौटाया गया
यूएई में महीनों से फंसे कामगारों को consulate और community volunteers ने मदद कर उन्हें वापस भारत लौटाया गया है। दुबई में फंसे 8 भारतीय प्रवासियों को भारतीय दूतावास ने मदद की।
एजेंट ने उनसे वादा किया था कि उन्हें नौकरी जरूर मिल जाएगी
रिपोर्ट के मुताबिक वह मार्च में ही दुबई गए थे। उन्हें नौकरी देने का वादा किया गया था लेकिन वहां पहुंचने के बाद उनसे पासपोर्ट ले लिए गया और उनके पास भारत वापस लौटने का कोई जरिया नहीं बचा।
एजेंट ने उनसे वादा किया था कि उन्हें नौकरी जरूर मिल जाएगी और कामगारों से उसने Dh5,000 लिया था।
यहां जांच कर सकते हैं जॉब की सत्यता
सभी ने भारत पहुंचकर भारतीय दूतावास का शुक्रिया अदा किया। वहीं दूतावास ने बताया कि नकली जॉब के झांसे में ना आए और Pravasi Bharatiya Sahayata Kendra (PBSK) app पर जॉब की सत्यता जांच कर सकते हैं।