एक नजर पूरी खबर
- भारतीय दो दिनों में पासपोर्ट करा सकते हैं Renewed
- संयुक्त अरब अमीरात में रहना है तो जल्द कराएं वीजा Renewed
- डॉ पुरी ने ट्वीट कर दी जानकारी
संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय एक्सपैट्स ने अपने आवेदन जमा करने के बाद दो दिनों में अपने पासपोर्ट Renewed कराने के आदेश दिए है। गौरतलब है कि दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ अमन पुरी ने शुक्रवार को इस खबर को साझा करते हुए पूरी जानकारी साझा की।
इसके अलावा, दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास, संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले प्रवासियों से पासपोर्ट आवेदन स्वीकार करेगा, इस दौरान अमीरात निवास स्थान या उनके वीजा की पूरी जानकारी के सभी दस्तावेज होना जरूरी है।
इससे पहले, बीएलएस इंटरनेशनल के केंद्र ने भारतीय पासपोर्ट और वीजा अनुप्रयोगों के लिए आउटसोर्स सेवा प्रदाता – मिशन के तहत केवल दुबई और उत्तरी अमीरात से जारी किए गए अपने वीजा के साथ भारतीय विस्तार से पासपोर्ट आवेदन स्वीकार कर रहे थे।
वहीं, डॉ पुरी ने कहा कि दुबई और उत्तरी अमीरात के सभी बीएलएस केंद्र अबू धाबी में रहने वाले या काम करने वाले एक्सपैट्स के पासपोर्ट आवेदन स्वीकार करेंगे। और पासपोर्ट नवीनीकरण के आवेदनों को उसी दिन मिशन द्वारा Processed किया जाएगा जो उन्हें बीएलएस केंद्रों से प्राप्त किया जा सकता है।GulfHindi.com
सऊदी जाने के लिए क्या क्या process है,इधर आकर फंसा हुआ हूं,मेरा visa 20अगस्त के है