एक नजर पूरी खबर
- इकामा के बाद दूसरी बार फिर जारी की गई छुट्टियां
- विदेशियों के लिए तीन महीने की मुफ्त छुट्टी को बढ़ाया
- साऊदी हुकूमत ने किया छुट्टियों का ऐलान
सऊदी अरब ने यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर विदेशियों के लिए तीन महीने की मुफ्त छुट्टी को बढ़ा दिया है छुट्टी बढ़ाने का काम औटोमटिक तरीक़े से अंजाम दिया गया है। जिस तरह से साऊदी हुकूमत छुट्टी और इकामा को बढ़ाया है तो साऊदी हुकूमत का सभी को वापिस बुलाने का इंतज़ाम कर दिया है . अब ये उम्मीद की जा सकती है की जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानो का एलान किया जाएगा ।
गौरतलब है कि पासपोर्ट विभाग ने राष्ट्रीय सूचना केंद्र के सहयोग से विदेशियों के इकामा और छुट्टी को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है, जो छुट्टी जाने के बाद यात्रा प्रतिबंधों के कारण साऊदी अरब वापिस नहीं आ सके थे।
बता दे इस बात की जानकारी पासपोर्ट विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। साथ ही कहा कि एक्जिट री-एंट्री वीजा में तीन महीने का मुफ्त विस्तार दो पवित्र मस्जिदों के ख़ादिमकिंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के निर्देश पर किया गया है।
GulfHindi.com