घरेलू आवागमन की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। IndiGo Airline के द्वारा नए स्थान के लिए विमानों के संचालन की घोषणा की गई है। यात्रियों को नए रूट पर विमानों की सेवा दी जाएगी। एयरलाइन के द्वारा जल्द ही भुनेश्वर से देहरादून और देहरादून से श्रीनगर के लिए फ्लाईट की सेवा शुरू की जाएगी।
कब से शुरू किया जाएगा संचालन?
एयरलाइन अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इन शहरों के बीच में विमानों का संचालन 6 फरवरी 2025 से शुरू किया जाएगा। इससे रीजनल और घरेलू कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिल सकेगा।
कैसे कर सकते हैं टिकट की बुकिंग?
इन स्थानों पर Udayagiri और Khandagiri Caves, Robber’s Cave, the Forest Research Institute, Shalimar Bagh और Nishat Bagh आदि जगहों पर घूमने की भी अच्छी व्यवस्था है। यात्री टिकट की बुकिंग IndiGo’s official website, www.goIndiGo.in, या मोबाईल ऐप के जरिए कर सकते हैं। यात्रियों को बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।