Flight से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए इंडिगो ने एडवाइजरी जारी कर दी है। एडवायजरी जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है कि विजिबिलिटी के कारण विमानों में देरी की संभावना हो सकती है इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है।
Airport पर जाने से पहले ही फ्लाइट की स्थिति करें चेक
अधिकारियों के द्वारा यात्रियों को इस बात की जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले फ्लाइट की स्थिति चेक कर लें। खराब मौसम के कारण कम विजिबिलिटी हो रही है जिसकी वजह से फ्लाइट में देरी हो सकती है। एयरलाइन के द्वारा कहा गया है कि दिल्ली, बेंगलुरु और श्रीनगर में खराब मौसम के कारण यात्रियों को फ्लाइट में देरी का सामना करना पड़ सकता है
https://x.com/IndiGo6E/status/1874628187344523678?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1874628187344523678%7Ctwgr%5Edd6ea5be2354fefd11ea215ce1f278c87607933a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-33899645323466208648.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html
एयरलाइन के द्वारा बताया गया है कि बेंगलुरु में कोहली के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है जिसके कारण फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। इसके अलावा श्रीनगर में भी स्नोफॉल हो रहा है इससे फ्लाइट का आवा गमन प्रभावित होगा।