नौकरी को लेकर परेशान युवाओं के लिए बिहार में कई अलग-अलग स्थान पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसकी मदद से उन्हें नौकरी प्रदान की जा रही है। अभी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इन स्थानों पर पहुंचकर आसानी से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 3 जनवरी को समस्तीपुर जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जाने वाला है।
3 जनवरी को समस्तीपुर में किया जाएगा रोजगार मेला का आयोजन
समस्तीपुर जिले के जितवारपुर ब्लॉक के KYP कैंपस में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यहां पर सेल्स एग्जीक्यूटिव, मानव संसाधन और कृषि अधिकारी सहित कई पदों पर भर्ती कराई जाएगी। चुने जाने के बाद युवाओं की नौकरी समस्तीपुर जिले में ही लगेगी। उम्मीदवारों को सैलरी 12,000 रुपए से 50,000 रुपए प्रति माह की सैलरी दी जाएगी।
क्या होनी चाहिए आयु सीमा?
नौकरी की इच्छुक युवाओं की आयु सीमा 21 से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए। युवाओं को यहां पर अपना सारा दस्तावेज सहित दो फोटो कॉपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि लेकर पहुंचना होगा। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है।