IndiGo Airlines (6E) के द्वारा कई स्थानों के लिए नए विमानों के संचालन की घोषणा की गई है जिसमें बताया गया है कि Chennai (MAA) और Penang (PEN) के बीच विमानों की सेवा शुरू की जाएगी। मलेशिया का एक शहर Penang जहां के लिए चेन्नई से फ्लाईट सेवा शुरू की जाएगी।

21 दिसम्बर से मलेशिया के लिए शुरू की गई है सेवा
इस बात की जानकारी दी गई है कि 21 दिसम्बर से मलेशिया के लिए फ्लाईट सेवा शुरू की जा रही है। भारत के दो शहरों के लिए यह सेवा की गई है। वहीं Penang भारत के लिए तीसरा डेस्टिनेशन होगा क्योंकि बाकी दो शहरों Kuala Lumpur (KUL) और Langkawi (LGK) के लिए फ्लाईट सेवा पहिए से ही दी जा रही है।
इंडिगो एयरलाइंस के द्वारा मलेशिया में Langkawi (LGK) के लिए अभी कुछ दिन पहले ही फ्लाईट सेवा शुरू की गई है। एयरलाइन के द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की जा रही है ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही यात्रियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए विमानों के संचालन की शुरुआत की जाती है।
https://x.com/MY_Airports/status/1868838506191372778




