संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और वहीं अपनी रोजी रोटी कमाते हैं। उन्हें आवागमन के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए उनके लिए विमान सेवा प्रदान की जाती है। मंगलवार 29 अक्टूबर को IndiGo के द्वारा दुबई के लिए नए विमानों के संचालन की घोषणा की गई है।
कब से शुरू किया जाएगा दुबई के लिए Flight?
एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि महाराष्ट्र के पुणे से यात्रियों के लिए फ्लाईट की सेवा दी जाएगी। दुबई के लिए नए दैनिक विमानों की सेवा 22 नवंबर से शुरू की जाएगी। यानी कि अब इंडिगो एयरलाइन के द्वारा औसतन 383 weekly flights की सेवा दी जाएगी। इस विमान के शुरू हो जाने से एयरलाइन दुबई के लिए 13 शहरों से 100 से अधिक साप्ताहिक विमानों की सेवा प्रदान करेगा।
बड़ी संख्या में यूएई में रहने वाले भारतीय कामगारों को आवागमन के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पर्याप्त संख्या में विमानों की सेवा ज़रूरी है। ऐसा न होने पर लोगों को यात्रा के दौरान जल्दी टिकट न मिलने की समस्याओं से जूझना पड़ता है।