संयुक्त अरब अमीरात में नई तकनीक का इस्तेमाल करके लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। दरअसल इस तकनीक की मदद से किसी भी समय पर व्यक्ति क्लिनिक में जाकर अपने स्वास्थ्य लक्षणों की जांच कर सकते हैं और सारी मेडिकेशन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यूएई बेस्ड कम्पनी के द्वारा इस तकनीक की घोषणा की गई है।
Mad Wolf medical trading के द्वारा डिजाइन किया गया है हेल्थ स्टेशन
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Mad Wolf medical trading के द्वारा ऑल इन वन हेल्थ स्टेशन को डिजाइन किया गया है। इस तकनीक को 29 अक्टूबर को Healthcare Future Summit में डिस्पले में दिखाया गया है। इसमें intelligent testing equipment, real-time evaluation system और एक smart dispensing pharmacy भी दी गई है।
कई स्थानों पर लगाया जाएगा यह मेडिकल ट्रेडिंग स्टेशन
इस बात की जानकारी दी गई है कि यह स्टेशन स्कूल, कॉलेज, मॉल के साथ साथ मोबाईल ट्रक में भी सेवा दी जाएगी। इस मोबाइल ट्रक को किसी भी स्थान पर लगाया जाएगा और हेल्थकेयर इंडस्ट्री के लिए अपार संभावनाएं बनती हैं। इस हेल्थ स्टेशन में कोड डालकर या डॉक्यूमेंट स्कैन करके एंट्री कर सकते हैं। इसके बाद इसमें कई पैरामीटर जैसे कि टेंपरेचर, ब्लड प्रेशर, लंग फंक्शन और ईसीजी के आधार पर मरीज की जांच की जाएगी।