Indigo Ayodhya Flights। विमानन कंपनी इंडिगो 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या हवाई अड्डे के लिए उद्घाटन उड़ान को चलाने वाली है। इंडिगो अपनी कॉमर्शियल फ्लाइट सर्विस को 6 जनवरी से अयोध्या के लिए शुरू करेगी। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस महीने के अंत तक तैयार हो जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इंडिगो अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद में उड़ानें चलाएगी।
इंडिगो ने बताया कि यह उड़ान अयोध्या हवाई अड्डे से विमान का परिचालन करने वाली पहली एयरलाइन कंपनी होगी। इसके साथ ही, अयोध्या एयरलाइन का 86वां घरेलू गंतव्य भी होगा। इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली और अहमदाबाद-अयोध्या को जोड़ने वाली नई उड़ानें अयोध्या को देश के विमानन मानचित्र पर ले आएगी।
उड़ान शेड्यूल के अनुसार, दिल्ली से उड़ान 30 दिसंबर, 2023 को अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद, 6 जनवरी, 2024 से दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी उड़ानें चलानी शुरू होगी। उसके बाद 11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिनों के लिए उड़ानें चलाई जाएंगी।