पूरी खबर एक नज़र,
विमान में आई तकनीकी दिक्कत पाकिस्तान डायवर्ट किया गया
पाकिस्तान डायवर्ट किया गया
रविवार को शारजाह से भारत के लिए निकली IndiGo एयरलाइन की फ्लाइट में आई तकनीकी दिक्कत के कारण उसे कराची, पाकिस्तान की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। ट्विटर के माध्यम से एयरलाइन ने कहा है कि “We regret the experience,”.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, Sharjah से Hyderabad, India आने के लिए निकली फ्लाइट को तकनीकी कारणों से Karachi, Pakistan मोड़ना पड़ा है।
कहा गया है कि यात्रियों को वहां टीम के द्वारा मदद दी जा रही है। जल्द ही उन्हें उनके स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा। बताया गया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। लोगों की जान जोखिम में डालना खतरनाक साबित हो सकता है।