अबू धाबी से दिल्ली आ रही विमान को डाइवर्ट करने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार IndiGo flight 6E 1406 अबू धाबी से दिल्ली जा रही थी लेकिन तकनीकी खराबी के कारण विमान को Muscat डायवर्ट कर दिया गया है। Indigo के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है कि विमान में जरूरी मेंटेनेंस किया जा रहा है।
यात्रियों को होटल अकोमोडेशन की सुविधा प्रदान की गई
इस मामले में यह जानकारी मिली है की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद यात्रियों के लिए मस्कट में होटल अकोमोडेशन की सुविधा प्रदान की गई है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेत प्रकट किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रस्थान के तुरंत बाद ही प्लेन में वाइब्रेशन शुरू हो गया। इसके बाद विमान को डाइवर्ट करने की कोशिश की गई। यह पहला मामला नहीं है जब विमान को डायवर्ट किया गया है इससे पहले भी कई इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें तकनीकी खराबी के कारण विमान को डाइवर्ट किया जाता है।