अंतरराष्ट्रीय विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी
सऊदी से हैदराबाद आने वाली अंतरराष्ट्रीय विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार IndiGo विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। गुरुवार को एयरलाइन ने इस बात की जानकारी दी है कि पाकिस्तान के कराची शहर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
बताते चलें कि मेडिकल इमरजेंसी के कारण बुधवार को इंडिगो की फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची शहर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
नहीं बचाई जा सकी यात्री की जान
एयरलाइन अपने बयान में इस बात की जानकारी दी कि IndiGo flight 6E 68 सऊदी के जेद्दाह से हैदराबाद के लिए जा रही थी। तभी अचानक मेडिकल इमरजेंसी के कारण फ्लाइट को कराची शहर मोड़ दिया गया जहां पर डॉक्टर ने आकर तुरंत मरीज की जांच की।
यह बताया गया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बावजूद भी यात्री को नहीं बचाया जा सका। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत विमान की लैंडिंग कराई जाती है।