बच्चों को लेकर पेरेंट्स के लिए अलर्ट जारी
संयुक्त अरब अमीरात में बच्चों को लेकर पेरेंट्स के लिए अलर्ट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि बच्चे motorcycles और recreational bikes को सड़क पर न चलाएं। बच्चे अक्सर वाहन चलाते समय यातायात नियमों को लेकर लापरवाह रहते हैं। दुबई पुलिस के Major General Saif Muhair Al Mazrouei, Director of the General Department of Traffic के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि बच्चों के इस बर्ताव को लेकर कई तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
बच्चे recreational motorcycles का इस्तेमाल कर अनावश्यक शोर करते हैं
आप जांच में अधिकारियों नहीं आ पाया है कि बच्चे रिक्रिएशन मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर अनावश्यक शोर करते हैं जिसकी वजह से अपने घरों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसकी पद अधिकारियों ने ऐसे बच्चों के खिलाफ जांच शुरू कर दी और उन्हें जगह-जगह पर निगरानी में रखा जाने लगा। अधिकारियों के द्वारा इस जांच अभियान के दौरान उल्लंघन कर रहे बच्चों का मोटरसाइकिल जब्त किया जा रहा है। ध्यान रखें कि Recreational bikes का इस्तेमाल सैंडी इलाके में होना चाहिए। रेगुलर रोड पर इसका इस्तेमाल खतरनाक साबित हो सकता है।