मुंबई से Guwahati जा रही IndiGo flight की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
मुंबई से Guwahati जा रही IndiGo flight की इमरजेंसी लैंडिंग कराई है। इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कराई गई है। अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण यह फैसला लेना पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण फ्लाइट को ढाका की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था। बताया गया कि विमान को कोलकाता ले जाया जा रहा था लेकिन बेहद ही खराब मौसम के कारण विमान को भुवनेश्वर की तरफ मोड़ दिया गया।
भुवनेश्वर में रन वे क्लोज था
लेकिन भुवनेश्वर पहुंचने के बाद याद पता चला कि रनवे बंद था। इसके बाद विमान को नजदीकी ढाका में एयरपोर्ट पर लैंड कराई गई। इस दौरान यात्रियों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि वह ढाका में फंस गए हैं। इस मामले में एयरलाइन की भी तरफ से बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि खराब मौसम के कारण यह फैसला लेना पड़ा है जिस पर किसी का कोई कंट्रोल नहीं है। यात्रियों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
Hi, we truly regret the inconvenience caused to you. The flight was diverted due to bad weather which is beyond our control too. Our team is working to assist the passengers to the best of their capabilities. We sincerely look forward to your understanding. ~Ravi
— IndiGo (@IndiGo6E) January 13, 2024