देश विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं यात्रियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इंडिगो के द्वारा गेटवे सेल की घोषणा की गई है। इसकी तहत यात्रियों को काफी कम कीमत में टिकट की सुविधा प्रदान की जाएगी और उन्हें देश-विदेश घूमने में आसानी होगी। इस एक्सक्लूसिव ‘गेटअवे सेल’ (Getaway Sale) में यात्रियों को काफी कम कीमत में टिकट की सुविधा प्रदान की जा रही है।
कब से कब तक कर सकते हैं टिकट की बुकिंग/?
बताते चलें कि इंडिगो एयरलाइन के द्वारा इस सेल की जानकारी सोमवार को दी गई है जो कि 25 दिसंबर 2024 तक चलने वाली है। यात्री आसानी से टिकट की बुकिंग 25 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं। इस दौरान बुक किए गए टिकट पर यात्री 30 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल 2025 तक यात्रा कर सकते हैं।
इस सेल के जरिए डोमेस्टिक रूट पर ग्राहकों को 1,199 रुपये तक की शुरुवाती कीमत और अंतरराष्ट्रीय रूट पर 4,499 रुपये तक की शुरुवाती कीमत पर टिकट मिल रहा है। एक्सट्रा सर्विस पर 15% की छूट भी दी जा रही है। इस सेल का लाभ उठाने के लिए जल्द ही टिकट की बुकिंग करनी होगी। यात्री टिकट की बुकिंग ऑनलाईन वेबसाइट से कर सकते हैं।