IndiGo ने कई स्थानों के लिए विमानों के संचालन की घोषणा कर दी है। एयरलाइन के द्वारा बताया गया है कि 10 दिसंबर से ईस्ट और नॉर्थ ईस्ट इंडिया के कई स्थानों के लिए फ्लाइट की सेवा शुरू की जाएगी। एयरलाइन ने बताया है कि विंटर शेड्यूल के तहत इन विमान की सेवा शुरू की जाएगी।
Guwahati और Dimapur के बीच शुरू की जाएगी फ्लाईट की सेवा
इस बात की जानकारी दी गई है कि Guwahati और Dimapur के बीच जल्द ही विमानों की सेवा शुरू की जाएगी। Flight 6E 6441 गुवाहाटी से 1:00 PM में प्रस्थान करेगी और Dimapur में 2:00 PM में पहुंचेगी। वहीं रिटर्निंग फ्लाईट की बात करें तो रिटर्निंग में flight, 6E 6442 दीमापुर से 2:30 PM में प्रस्थान करेगी और गुवाहाटी से 3:35 PM में पहुंचेगी।
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। यात्रियों को सभी नियमों का पालन करते हुए यातायात सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए और वह आवागमन के लिए आसानी से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।