यूएई visa amnesty programme के जरिए कई लोगों के जीवन में भारी बदलाव आया है। इस प्रोग्राम की शुरुआत 1 सितंबर से की गई थी और 31 दिसंबर तक इसकी सेवा प्रवासियों को दी जाएगी। इसमें से प्रोग्राम की मदद से ऐसे प्रवासी कामगार जो वीजा एक्सपायरी के कारण किसी मुसीबत में फंस गए हैं उनकी मदद की जा रही है।
ओवरस्टे करने वाले प्रवासियों को मिल रही है सहायता
इस वीजा प्रोग्राम के माध्यम से उन प्रवासियों को मदद दी जा रही है जिन प्रवासियों का पिज़्ज़ा एक्सपायर हो चुका है और किसी कारणवश उन्होंने वीजा को रिन्यू नहीं कराया है। इसकी मदद से कई प्रवासियों की जिंदगी बदल गई है। Karungi Caroline नमक प्रवासी यूएई मेंबर्स 2017 में आई थी लेकिन अपने एनुअल लीव के दौरान वह अपने घर नहीं लौट सके क्योंकि उनका पासपोर्ट खो गया था। इसका बाद उनपर Dh80,000 का जुर्माना भी लग गया।
उनका पासवर्ड खो गया था इसलिए वह अपने वीजा को रिन्यू नहीं कर सकती थी। इस कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा और उनके नियोक्ता ने भी मदद करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में अपनी दोस्त के पास चली गई और छोटा मोटा काम करके अपना गुजारा करने लगीं। लेकिन इस वीजा प्रोग्राम की मदद से वह अपने घर लौट सकेंगी। ऐसे ही कई प्रवासी हैं जिनकी जिंदगी इस वीजा प्रोग्राम की वजह से बदल चुकी है।