सभी देशों के पर्यटन क्षेत्र को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा
कोरोना वायरस के कारण लगभग सभी देशों के पर्यटन क्षेत्र को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इंडोनेशिया के Bali का भी यही हाल है। लगभग 18 महीने से यात्रा पर पाबंदी होने के कारण होटल, दुकान और बिजनेस काफी प्रभावित हुआ है।
फिर से Bali को खोलने की अनुमति मिल चुकी है
लेकिन इस गुरुवार को फिर से Bali को खोलने की अनुमति मिल चुकी है। हालांकि Ngurah Rai international airport पर अभी पूरी तैयारियां नहीं की गई है। वहीं वीजा requirements को लेकर भी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है।
किन देशों को मिली है अनुमति?
बुधवार को एक बयान के जरिए यह बताया गया कि अभी फिलहाल 19 देशों को भी अनुमति मिली है जिसमें भारत भी शामिल है। भारत के अलावा China, Japan, South Korea and New Zealand, Western Europe के कुछ देश और the Arabian Gulf शामिल है।