IndusInd Bank ने अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में किया बदलाव
प्राईवेट सेक्टर बैंकों में से एक IndusInd Bank ने अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने अपने 2 करोड़ से कम की रकम पर फिक्स डिपॉजिट में बदलाव किया है। बैंक अब जनरल ग्राहकों को 3.50% से लेकर 7.75% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 4% से लेकर 8.25% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
कब से लागू हो रहा है नया ब्याज दर?
बताते चलें कि नया ब्याज दर 6 फरवरी 2024 से लागू होने वाला है। बैंक ग्राहकों को 7 days से लेकर 14 days तक के एफडी पर 3.50 ब्याज दर, 15 days से लेकर 30 days पर 3.50%, 31 days से लेकर 45 days तक पर 3.75%, 46 days से लेकर 60 days पर 4.75% ब्याज दर मिल रहा है।
1 वर्ष से 1 वर्ष 6 माह से कम पर 7.75%, 1 वर्ष 6 माह से 1 वर्ष 7 माह से कम पर 7.75%, 1 वर्ष 7 माह से 2 वर्ष तक पर 7.75%, 2 वर्ष से अधिक 2 वर्ष 1 माह तक पर 7.25%, 2 वर्ष 1 माह से अधिक 2 वर्ष 6 माह से कम तक पर 7.25%, 2 वर्ष 6 माह से 2 वर्ष 9 माह से कम पर 7.25%, 2 वर्ष 9 माह से 3 वर्ष 3 माह तक पर 7.25% और 3 वर्ष 3 माह से अधिक और 61 माह से नीचे पर 7.25% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 0.50 % तक के अतिरिक्त ब्याज दरों का भी लाभ मिल रहा है।