BHIM App Cashback: भीम एप्लीकेशन में लिमिटेड टाइम के लिए नया ऑफर निकला है। जिसमें यूजर कैशबैक को अवेल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में बताया है, कितने रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है और इसे कैसे ग्रैब करें।
BHIM App Cashback: इनमे ₹750 तक कैशबैक मिलेगा
यह कैशबैक सिर्फ कुछ ही चीजों के लिए एप्लीकेबल है। जिसमें ट्रैवल और फूड कैटेगरी शामिल है, इनमे ₹750 तक कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही 1 प्रतिशत का कैशबैक पेट्रोल, डीजल और CNG खरीदने के दौरान मिलेगा।
31 मार्च 2024 तक वैलिड रहेगा
31 मार्च 2024 तक यह कैशबैक ऑफर (Cashback Offer) वैलिड रहेगा। जो इसका फायदा उठाना चाहते हैं, उनके फोन में भीम एप्लीकेशन (BHIM App) का लोएस्ट वर्जन 3.57 या उससे ऊपर वाला लेटेस्ट वर्जन इंस्टाल होना चाहिए।
कैशबैक बैंक में क्रेडिट होगा
कैशबैक डायरेक्ट यूजर के प्राइमरी बैंक अकाउंट में क्रेडिट होगा। यह एक इंडियन मोबाइल पेमेंट एप है, जिसे सुरक्षित और आसान तरीके से डिजिटल ट्रांजेक्शन करने के लिए बनाया गया है, UPI के जरिए। साल 2016 में ये लॉन्च हुआ था।