घर से बाहर खाने के स्वच्छता की कोई गारंटी नहीं
घर से बाहर अगर आप कुछ खा रहे हैं तो अधिकतर खाद्य पदार्थों की स्वच्छता भगवान भरोसे ही समझी जा सकती है। यह बताना बहुत मुश्किल है जो निवाला आप अपने गले में डालने वाले हैं उससे आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। हालांकि, जब कोई महंगा टिकट लेकर या खाद्य पदार्थ के लिए बाध्य कीमत चुकाता है तो उसे अच्छे की उम्मीद होती है लेकिन यह जरूरी नहीं कि उसकी उम्मीद पर सामने वाला खड़ा उतरे। एयरलाइन के खाद्य पदार्थ में अस्वच्छता की खबरें अब तेजी पकड़ने लगी हैं। एक बार फिर से एक यात्री ने खाने को लेकर एक शिकायत ट्विटर पर शेयर की है।
यात्री ने शेयर किया वीडियो
बताते हैं कि संजीव कपूर के बाद अब एक और यात्री ने 27 फरवरी को ही एक वीडियो शेयर किया है। ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में इसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि खाने में एक कीड़ा चल रहा है। Mahavir Jain नामक यात्री Air India flight के बिजनेस क्लास में मुंबई से चेन्नई जा रहे थे।
https://twitter.com/mbj114/status/1630089882705203200?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1630089882705203200%7Ctwgr%5E1716c3641d7d42ce41f458cc9602656dd1084f06%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Ffood.ndtv.com%2Fnews%2Fwatch-after-sanjeev-kapoor-a-man-slams-air-india-food-finds-insect-in-meal-3820745
एयरलाइन ने कहा उठाया जाएगा सख्त कदम
हालांकि, एयरलाइन ने तुरंत इस बाबत अपनी प्रतिक्रिया देकर खेद व्यक्त किया है लेकिन इससे क्या ही फर्ज पड़ता है। एयरलाइन ने कहा कि इसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस तरह की खबरें विचलित करने वाली हैं।
However, could you please DM your date of travel, and flight details along with the seat number? We'll highlight this to our catering team for immediate review and action. 2/2
— Air India (@airindia) February 27, 2023