सऊदी अरब ड्राइवर का काम कर रहे कामगारों के बीच शख़्त इंस्पेक्शन अभियान चलाया जा रहा है और इसमें डिफॉल्ट हुए कामगारों को वार्निंग और जुर्माना दोनों लगाया जा रहा है.
सड़क परिवहन मंत्रालय सऊदी अरब के अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कल 1400 लोगों का जांच किया गया जिसमें 125 कामगार डिफाल्टर साबित हुए जिसके वजह से उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया गया है और सऊदी कानूनों के अनुसार उनके ऊपर कार्यवाही भी की जाएगी.
डिफॉल्ट होने के बाद जुर्माना के साथ-साथ वर्क परमिट रद्द करने तक का अधिकार सऊदी अरब की प्राधिकरण रखती है अतः प्राधिकरण ने लोगों से या दरख्वास्त किया है कि वह वैलिड कागजातों के साथ और वर्क कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार ही कार्य करें.
कई प्रवासी जो ड्राइवर की नौकरी पर आए थे उन लोगों ने रेंटल सर्विस देना शुरू कर दिया था जो कि सऊदी अरब में कानूनों का सीधे तौर पर उल्लंघन है. रेंटल सर्विस देने के लिए सऊदी अरब के सड़क परिवहन मंत्रालय में आवेदन करना होता है उसके उपरांत सारे डॉक्यूमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद और अनुमति मिलने के बाद ही कोई भी प्रवासी रेंटल सर्विस गाड़ियों का खुद मुहैया करा सकता है.