संयुक्त अरब अमीरात में एक नया क़ानून लागू लाया गया हैं. यह क़ानून जानना उन सबके लिए ज़रूरी हैं जो UAE में रहते हैं और मोबाइल सेवा का प्रयोग करते हैं.

पब्लिक प्रॉसक्यूशन के अनुसार कोई भी व्यक्ति अगर मोबाइल के ज़रिए किसी को Insult करता हैं तो उसे 6 महीने तक की जेल या 5000 DH तक का जुर्माना लगाया जा सकता हैं.

अगर किसी भी प्रवासी कामगार के साथ अगर ऐसा कम्प्लेन आता हैं तो 6 महीने तक के लिए जेल और उस दौरान वह देश से बाहर भी नही जा सकता था स्थानीय नियमों के उल्लंघन पर दूतावास भी सीमित सहायता कर सकता हैं.

अतः आप सब से अनुरोध हैं की किसी भी अनजाने UAE नम्बर पर नही फ़ोन करे और नही किसी को फ़ोन पर UAE में INSULT करें .

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Join the Conversation

2 Comments

  1. Company Me Kaam Karte H 6 Mahina Baad Company Jhorkar India Jana Chahe To Ja Sakte H Sir Please Bataiye

  2. Company Me Kaam Karte H 6 Mahina Baad Company Jhorkar India Jana Chahe To Ja Sakte H Sir Please Bataiye

Leave a comment