सऊदी अरब में रह रहे भारतीय प्रवासी जो कामगार पासपोर्ट, इकामा, वर्क परमिट के अवैध होने के वजह से DEPORT सेंटर में रखे गए हैं, उनके लिए भारतीय दूतावास के प्रतिनिधि मंडल ने सऊदी अरब के संबंधित मंत्रालय से मुलाकात कर तुरंत मामलों का निपटारा कर फंसे हुए भारतीय प्रवासियों को देश वापस भेजने के लिए कोशिश तेज कर दी गई है.
इस वक्त सऊदी अरब में हजारों की संख्या में कोरोनावायरस महामारी के अंतर्गत तय किए गए नियमों के अनुपालन न करने की वजह से अधिक कई लोगों को सऊदी अरब से बाहर निकालने के लिए अलग-अलग सेंटरों में रखा गया है.
दूतावास ने मुलाकात कर इस पर और आगे बढ़ते हुए भारतीय नागरिकों को राहत देने की गुजारिश की है.
जल्द ही जैसे जैसे मामलों का निपटारा होता जाएगा वैसे-वैसे फंसे हुए कामगारों को सेंटरों से बाहर निकाल कर वापस देश भेज दिया जाएगा, हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि ऐसे लोगों को वापस सऊदी अरब में आने का मौका मिलेगा या नहीं.GulfHindi.com