डीजीसीए ने जारी किए गए अपने नए सर्कुलर के अनुसार शुक्रवार को 31 जुलाई तक भारत से अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य flight के ऊपर रोक लगा दिया है.
इस बात की जानकारी तब आई जब ठीक 1 सप्ताह पहले 15 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के उपर रोक के बारे में जानकारी दी गई थी.
— DGCA (@DGCAIndia) July 3, 2020
जानकारी देते हुए डीजीसीए ने बताया कि पूर्व से लगाए गए 15 जुलाई तक प्रतिबंध के वैधता को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.
हालांकि अंतरराष्ट्रीय जो फ्लाइट पहले से शेड्यूल है उन्हें कोई समस्या नहीं आएगी.
पिछले महीने सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने यह कहा था कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट देशों के आपसी सहमति और लोगों के आवश्यकताओं के आधार पर चलाई जाएंगी. उस वक्त मंत्री ने बायलेटरल बबल एग्रीमेंट के बारे में Hint किया था, और कहा था कि जो देश इस एग्रीमेंट के साथ सहयोग करेंगे उनके साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ान खोल दी जाएगी.
भारत में हवाई सेवा 25 मार्च से राष्ट्रीय Lockdown के घोषणा के साथ रोक दी गई थी. हालांकि घरेलू ईमान सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जा चुका है लेकिन अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं के ऊपर लगातार भारतीय मंत्रियों और नेताओं के बयान बदलते जा रहे हैं.GulfHindi.com