हवाई यात्रा में और तेजी लाते हुए भारत ने अब संयुक्त अरब अमीरात से 9 उड़ानों की घोषणा की है, जिसके लिए टिकट की बिक्री आज शाम से शुरू हो जाएगी। भारतीय दूतावास के हवाले से यह खबर मिली है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस इन उड़ानों का संचालन वंदे भारत मिशन के तहत करेगी, जो मुख्य रूप से भारत के दक्षिणी शहरों के लिए होगी।
— India in Dubai (@cgidubai) July 3, 2020
ट्विटर के माध्यम से लोगों को इन उड़ानों की सीधी बिक्री के लिए टिकट बुक करने की सलाह दी गई है, जहां यह बताया गया है कि 3 जुलाई 2020 को प्रभावी 4:00 p.m. यूएई समय के लिए उड़ाने खोल दी जाएंगी।
9 से 14 जुलाई के बीच चलने वाली उड़ानों मदुरै, कोयंबटूर, तिरुवंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, कोच्चि और हैदराबाद के लिए रवाना होगी।
आप एयर इंडिया एक्सप्रेस के कार्यालय से या www.airindiaexpress.in पर या यूएई में स्थित ट्रैवल एजेंट की सहायता से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग करने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना अनिवार्य है, जहां आप सही पासपोर्ट संख्या दिखाएंगे तभी आप की टिकट की बुकिंग हो पाएगी वरना आप यात्रा से वंचित रह सकते हैं।
एक अहम बात बता दे कि केवल 75% ही टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाकी के 25% टिकट को इमरजेंसी के लिए आरक्षित रखा गया है।GulfHindi.com