विदेश से भारत वापसी के लिए आस लगाये बैठे लोगों के लिए ये खबर वेहद जरूरी है। दरअसल एयर इंडिया आगामी 1 अगस्त से International Flight सेवा शुरू करने पर विचार कर रहा है। ऐसे में बता दे यह विदेशों से प्रवासियों की भारत वापसी का पांचवां फेज होगा।
#FlyAI: Under the #VBM, Air India has brought back more than 2.5 lakh Indians from as many as 53 countries. We are launching Phase 5 of #VBM from 1st Aug 2020 & have added many more flights to several International destinations. Details will be announced shortly.
— Air India (@airindia) July 24, 2020
महा ऑपरेशन का पाँचवा फ़ेज़
- 1 अगस्त से शुरू होगी International Flight
- कई देशों से होगी के भारतीयों की वापसी
- अब तक 2.5 लाख से अधिक भारतीयों की हुई वापसी
गौरतलब है कि अपनी इस तैयारी की जांनकारी Air India ने ट्वीट पर साझा करते हुए लिखा है कि FlyAI और वंदे भारत मिशन के तहत, एयर इंडिया ने 53 देशों से 2.5 लाख से अधिक भारतीयों की वतन वापसी कराई है। इसके बाद अब Air India 1 अगस्त 2020 से वंदे भारत मिशन के 5वे चरण की शुरूआत करेगा और कई अंतर्राष्ट्रीय destinations के लिए कई और उड़ानें भी जोड़ी जायेंगी, जिनकी मदद से भारतीयों की वापसी कराई जायेगी।GulfHindi.com