एक नजर पूरी खबर
- बेरूत हादसे में लापता युवक मिला
- बेरूत के समुद्री तट से बेसुध हालत में मिला सुवक
- अस्पताल में चल रहा है युवक का इलाज
अल अरबिया ने गुरुवार को स्थानीय सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि लेबनान की राजधानी में विस्फोट के बाद लापता हो गए बेरूत कार्यकर्ता यानी पोर्ट ऑफ बेरूत के एक कार्यकर्ता क समुद्र में जिंदा पाया गया था।
बता दे यह बंदरगाह कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल पाया गया और भीषण विस्फोट के कारण इसके कपड़े फट गए थे। बता दे इस व्यक्ति की पहचान अमीन अल-ज़ाहिद नाम के युवक के तौर पर हुई है। इसकी तस्वीर लापता लोगों का पता लगाने के लिए बनाए गए इंस्टाग्राम पेज पर प्रकाशित की गई थी, जिसे खोजबीन के दौरान भूमध्य सागर में खून से लथपथ पाया गया है।
Amin Al Zahed has been found alive but his family can’t find him in any hospital!! If someone knows anything please call his brother 03/090234 RTs are appreciated
— Nou (@29_nou) August 6, 2020
इस बात की जानकारी देते हुए बचाव दल ने बताया कि उसे देखते के साथ ही नाव में खींच लिया और उसे कथित तौर पर बेरूत के राफिक हरीरी विश्वविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं इस मामले पर कुछ सोशल मीडिया पोस्ट का दावा है कि उनका परिवार अस्पताल और उसकी स्थिति का पता लगाने में सक्षम नहीं है।GulfHindi.com