एक नजर पूरी खबर
- ओमान में हाई अलर्ट जारी
- तेज तुफान के चलते हाई अलर्ट जारी़
- रद्द की गई सभी आंतरिक उड़ाने
ओमान में मौसम विभाग द्वारा एक बड़े उष्णकटिबंधीय तूफान की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में शुक्रवार को योजनाबद्ध तरीके से प्रांतों के बीच सभी हवाई यात्रा पर दो सप्ताह का रोक लगा दिया गया है। यानी आगामी कुछ दिनों तक ओमान में सभी घरेलू उड़ाने भी बंद रहेंगी।
गौरतलब है कि ईद-अल-अधा अवकाश के दौरान नए कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 जुलाई को खाड़ी राज्य द्वारा राज्यपालों के बीच यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे अब तेज तुफान के खतरे को देखते हुए आगे बढ़ा दिया गया है।
इसके साथ ही सरकार द्वारा जारी पूर्ण लॉकडाउन का नियम दक्षिण में डफ़र प्रांत में अगले नोटिस तक जारी रहेगा। इसके साथ ही लॉकडाउन की समयसारणी में बदलाव करते हुए इस अब रात में 9 बजे के बजाय 7 बजे से शुरू और सुबह 5 बजे के बजाए 6 बजे खत्म होने के आदेश जारी किए गए। बता दे 4.7 मिलियन लोगों के देश ओमान में 80,700 से अधिक लोग कोरोनोवायरस संक्रमण के चपेट में आ चुके है और 492 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है।GulfHindi.com