बेटियों के लिए एक स्कीम की घोषणा
पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से बेटियों के लिए एक स्कीम की घोषणा की गई है। नई स्कीम की टाइप के लोगों को काफी फायदा मिलेगा जिनके घर में बेटियां हैं। इसकी मदद से आप अपनी बेटियों के लिए भारी मात्रा में कैश जमा कर सकते हैं।
क्या है स्कीम?
बताते चलें कि सरकार की Sukanya Samriddhi Yojana योजना के तहत बच्चियों की भविष्य को सुरक्षित, उज्जवल और उन्नत बनाने के लिए इसकी शुरुवात की गई है। लंबे समय तक के लिए निवेश के बाद आपको बड़ा लाभ मिलेगा। इसमें निवेश के बाद बेटी की पढ़ाई आदि की चिंता समाप्त हो जायेगी।
PNB ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। निवेशकों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज। मिलेगा। इस स्कीम के तहत खाता खोलना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं।
इतने मिलेंगे रुपए
अगर आप 3000 रुपये महीने का खाता खोलते हैं तो 7.6 फीसदी ब्याज दर से 15 साल में करीब 9 लाख रुपए और 21 साल बाद करीब 15 लाख रुपये मिलेंगे.
Plan. Prepare. Execute.
Be ready for your daughter’s flight when the time comes. Open a Sukanya Samriddhi Account for her today.
For more info, visit: https://t.co/1s6rNMzROq #Sukanya #girl #account #AzadiKaAmritMahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/e3gl2dDLLo
— Punjab National Bank (@pnbindia) September 20, 2022