Indian Overseas Bank बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर
हाल ही में Reserve Bank of India (RBI) ने इस बात की घोषणा की है कि रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके बाद पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक Indian Overseas Bank (IOB) ने अपने ब्याज दरों में बदलाव किया है। इसके बाद बैंक ने कई टेन्योर पर ब्याज दरों में कटौती के साथ बढ़ोतरी भी की है।
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई ब्याज दरें 10 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी। सबसे अधिक ब्याज दर 444 दिनों के टेन्योर पर मिल रहा है जिसमें ग्राहकों को 7.25% ब्याज दर का लाभ दिया जाएगा।
अलग अलग टेन्योर पर इतना मिल रहा है ब्याज दर
बैंक ने 7 से लेकर 29 दिन के टेन्योर पर ब्याज दरों में 50 basis points (bps) की कटौती की है जिसके बाद 4.00% ब्याज दर मिल रहा है। 30 से लेकर 45 दिन के टेन्योर पर 4.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 46 से लेकर 90 दिन के टेन्योर पर 4.25% ब्याज दर और 91 से लेकर 179 दिन के टेन्योर पर 30 bps बढ़ाकर 4.50% ब्याज दर किया गया है।
180 और 269 दिनों के जमा पर ग्राहकों को 4.95% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 270 और 1 वर्ष के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर 5.35% ब्याज दर का लाभ दिया जाएगा। 1 से 2 साल में परिपक्व होने वाली जमा (444 दिनों को छोड़कर) अब 6.50% की ब्याज दर का लाभ मिलेगा। 444 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर ब्याज दर को बढ़ाकर 7.25% कर दिया गया है।