Apple iOS 17: एप्पल कंपनी ने सितंबर 2023 में iOS 17 रिलीज किया था और जून 2023 में iOS 16 को रिलीज किया था। अब इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम से रिलेटेड नई डिटेल सामने आई है। जिससे इन दोनों OS की यूजेस प्रतिशत पता लगी है।
Apple iOS 17: 70% आईफोन पर चल रहा है iOS 17
iOS 17 करेंटली 70% आईफोन पर चल रहा है और इसके साथ ही जो iOS16 है, वह 20% आईफोन पर चल रहा है, जो पिछले 4 साल में लॉन्च हुए हैं। 4 प्रतिशत आइफोन यूजर पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम (iOS) को इस्तेमाल कर रहे हैं।
जितने भी अभी एक्टिव आईफोन यूजर है, वह 64% iOS 17 पर रन कर रहे हैं और इसके साथ 23% अभी भी iOS 16 को इस्तेमाल कर रहे हैं और 11 प्रतिशत पुराने आईओएस वर्जन वाले यूजर है।
जल्द iOS 18 भी रिलीज होगा
दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर लॉक स्क्रीन, मैसेज, मेल, फोटो, मैप प्राइवेसी और सिक्योरिटी में नए फीचर को ऐड किया गया है। जल्द ही कंपनी iOS 18 को भी रिलीज करेगी, जो iOS की हिस्ट्री का सबसे बड़ा अपडेट होगा।