Apple ने भारत में अपना नया seventh-generation iPad Mini लॉन्च कर दिया है। यह तीन ROM variants के साथ 4 कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह भारत में Wi-Fi और Wi-Fi + Cellular, दो कनेक्टिविटी ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। अगर आप नया एप्पल आईपैड मिनी खरीदना चाहते हैं तो आसानी से खरीद सकते हैं।
क्या होगी Apple iPad Mini के स्पेसिफिकेशन?
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2,266 x 1,488 pixels के साथ 8.3-inch Liquid Retina display से लैस है। यह A17 Pro chipset से लैस है। वहीं 10 घंटे की बैटरी लाइफ भी दी गई है। इसमें Image Playground और Writing Tools जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। इसपर सेल और डिलीवरी के लिए बुधवार 23 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।
क्या हो सकती है इसकी कीमत?
256GB वर्जन और Wi-Fi model की कीमत Rs. 59,900 और Wi-Fi + Cellular की कीमत Rs. 74,900 होगी। 512GB वर्जन और Wi-Fi model की कीमत Rs. 79,900 और Wi-Fi + Cellular की कीमत Rs. 94,900 होगी।