Amazon के Black Friday sale में Apple के लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 16 पर तहड़ी छूट मिल रही है। अगर आप एप्पल का नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहद ही अच्छी डील होने वाली है। अमेजन से नया एप्पल स्मार्टफोन 75 हज़ार से भी कम की रकम में मिल जायेगा।
क्या हैं iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें नया A18 chipset दिया गया है। 6-core CPU के साथ 3nm technology दी गई है। इसमें 30% faster CPU और 40% faster GPU दी गई है। इसमें Action Button भी दिया गया है। इसमें नया ‘Camera Control’ भी दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
इस स्मार्टफोन को सितंबर में भारत में ₹79,900 में लॉन्च किया गया था। लेकिन अमेजन सेल में इसे ₹77,400 में लिस्ट किया गया है। SBI, ICICI, Amazon Pay ICICI और Kotak bank card holders को इस स्मार्टफोन पर 5 हज़ार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने पर ₹22,650 रूपए तक की छूट दी जाएगी।