iPhone 16: एप्पल की आईफोन 16 सीरीज सितंबर 2024 में ऑफीशियली लांच होगी। उससे पहले ही इस सीरीज के एंट्री लेवल फोन iPhone 16 का कैमरा मॉड्यूल सामने आया है। जिससे नई जानकारी का खुलासा हुआ है।
iPhone 16: वर्टिकली पोजीशन कैमरा मिलेगा
टिप्स्टर Majin Bu की लेटेस्ट रिपोर्ट के अकॉर्डिंग iPhone 16 में वर्टिकली पोजीशन कैमरा ऑफर किया जाएगा। यह कंफर्म हो गया है। इसके अंदर 2 कैमरा मिलेंगे, जो वर्टिकली अरेंज होंगे, डाइगनली अरेंज नहीं होंगे आईफोन 15 की तरह।
नेक्स्ट जेन A सीरीज चिपसेट
अगर परफॉर्मेंस की बात की जाए तो नेक्स्ट जेनरेशन A सीरीज की चिपसेट मिलेगी। इसमें नया बटन भी इंट्रोड्यूस किया जा सकता है फंक्शनैलिटी के लिए। इसके बारे में अभी कोई भी ऑफिशियल इंफॉर्मेशन नहीं आई है।
वाई-फाई 7 मिल सकता है?
इस अपकमिंग डिवाइस में वाई-फाई 7 मिल सकता है? जिसकी मदद से आप सुपर फास्ट डाउनलोड कर सकते हैं और इसके साथ ही लैग फ्री स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं। डिस्प्ले के अंदर 6.3-इंच से लेकर 6.9-इंच की डिस्प्ले ऑफर की जा सकती है।