भारतीय रुपए के गिरते स्तर के वजह से अक्सर आपने सोचा होगा कि इससे आपका आम जनजीवन कैसे प्रभावित होता है तो शायद इसका साफ-साफ परिदृश्य आपको नहीं दिखता होगा. महज 1 साल पहले $1 लगभग ₹72 के बराबर था.
iPhone 14 होता मात्र 63000 हज़ार में.
अभी iPhone14 की क़ीमत 79990 रुपये हैं क्योंकि $1 का भाव लगभग ₹80 से ₹83 के बीच में है. अगर डॉलर का भाव थी कि 1 साल पहले वाले कीमत ₹72 पर होता तो इस फोन का कीमत महज ₹70000 आता. 12% से ज्यादा सस्ता केवल डॉलर के कम भाव के वजह से लोगों को उपलब्ध हो जाता.
वही एचडीएफसी बैंक से अभी आईफोन खरीदने के लिए चल रहे Offer को ले तो यह आईफोन 10% इंस्टेंट कैशबैक के तहत वहां ₹63000 में लोगों को उपलब्ध हो जाता.
पेट्रोल डीजल पर मिलता छूट.
यह सत्य है कि वैश्विक दरों को देखे तो अपने उच्चतम स्तर से कच्चे तेल के दाम नीचे आए हैं. कम हुए भाव का सीधा फायदा लोगों को इसलिए भी नहीं मिल सका क्योंकि कम हो रहे भाव के साथ डॉलर के भाव लगातार तेजी से बढ़ते चले गए जिसके वजह से इसका पूरा लाभ आम जनता को नहीं मिल पाया और शायद सरकार के खजाने में भी उतना राशि जमा नहीं हो पा रहा जितना इस नए मार्जिन से मिलना चाहिए था.