अगर कोई प्रवासी अपना residency यानि कि इकामा रिन्यू करने से चूक जाता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा
सऊदी में अगर कोई प्रवासी अपना residency यानि कि इकामा रिन्यू करने से चूक जाता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। यह काफी जरूरी है कि प्रवासी समय पर अपना इकामा रिन्यू करा ले। वक्त रहते रिन्यूअल का फायदा यह होगा कि आपको जुर्माना देने की जरूरत नहीं होगी।
कभी कभी किसी कारणवश प्रवासी अपना residency यानि कि इकामा रिन्यू नही करा पाता है इसीलिए इस बाबत लोगों को जागरूक रहना चाहिए।
कितना लगेगा जुर्माना?
आपको बताते चलें कि General Directorate of Passports (Jawazat) ने इकामा रिन्यू कराने को लेकर अपडेट देते हुए बताया है कि अगर कोई व्यक्ति समय पर इकामा रिन्यू नहीं कराता है तो उसपर 500 रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति गलती से दूसरी बार भी रिन्यूअल में देरी करता है तो उसपर 1,000 रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा।