- सऊदी सरकार अब सऊदी से बाहर के प्रवासियों के इकामा को नही करेगी Renew
सऊदी अरब के मंत्रालय ने बयान जारी किया है कि जो भी प्रवासी अब सऊदी अरब से बाहर हैं उनके ईकामा दोबारा से नवीनीकृत नहीं किया जाएगा और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बंद होने के वजह से वह सऊदी अरब नहीं आ सके हैं.
- लेकिन घबराए नही:
लेकिन ऐसी स्थितियों में प्रवासियों को किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सऊदी अरब ने किसके साथ ही यह भी बयान में जोड़ा है कि अब फाइन लगने के बाद भी मुफ्त में इकामा का नवीनीकरण किया जा सकेगा और इसके लिए कंपनियों को अब सीधा पोर्टल मुहैया कराया जा चुका है.
पोर्टल के जरिए कंपनियां अपने प्रवासी कामगारों के जरूरी परमिट को रिन्यू कर सकेंगे और वहीं पर पेमेंट करने की जरूरत पड़ी तो पेमेंट गेटवे की फैसिलिटी भी उपलब्ध कराई गई है.
- मालिक या कम्पनी से कीजिए सम्पर्क:
अगर प्रवासी कामगार सऊदी अरब से बाहर है और उसे अपने कागजात और परमिट को दोबारा से लिखित करने की जरूरत है तो वह सीधा अपने कंपनी या मालिक से संपर्क कर सकता है और इस बार की दरख्वास्त कर सकता है उसके कालजा तो को नवीनीकृत किया जाए.
सऊदी अरब ने इससे पहले अपनी तरफ से दो बार सारे प्रवासी कामगारों के जरूरी कागजात और श्रमिकों को नवीनीकृत कर चुका है.GulfHindi.com