iQOO 13 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite processor से लैस है। यह स्मार्टफोन 12/16GB LPDDR5X RAM और 256/512GB UFS 4.1 storage से लैस है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है इस iQOO 13 specifications?
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो 4,500 nits की पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-inch 8T LTPO 2.0 AMOLED display दिया गया है। यह Supercomputing Chip Q2 chipset से लैस है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 50 MP ultra wide-angle lens और 50MP Sony IMX 816 telephoto lens दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा दिया गया है। iQOO 13 में बैटरी की बात करें तो 120W fast charger के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।
क्या है इसकी कीमत?
इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹54,999, 16GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹59,999 तय की गई है। SBI और HDFC bank cards पर 3 हज़ार की छूट भी मिलेगी।