समाचार एजेंसी IRNA ने बताया  है  कि पश्चिमी ईरान में एक ट्रक द्वारा क्लोरीन गैस कनस्तर के विस्फोट में 217 लोगों को घायल हुए है , लेकिन इससे कोई भी व्यक्ति मृत्यु नहीं हुई है । समाचार एजेंसी ने आगे कहा कि शुक्रवार को  देर रात ब्लास्ट इलम प्रांत के Chardavol  कंट्री  में हुआ।

प्रांत के चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रमुख Mohammad Karimian ने IRNA को बताया चालक लापरवाह था। गर्मियों के दौरान कई संदिग्ध आग और विस्फोटों ने ईरान में सैन्य और नागरिक स्थलों को मारा है।

आपको बता दें इससे पहले 24 अगस्त को, ईरानी अधिकारियों ने पुष्टि की जुलाई में देश के मुख्य परमाणु सुविधा में Natanz में एक विस्फोट “sabotage ऑपरेशन का एक परिणाम था।”जून से लगातार हो रहे इस तरह की घटना जहाँ आग और विस्फोटों ने सैन्य और नागरिक स्थलों को प्रभावित किया है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.