ईरान ने सुनाई वीजा संबंधी खुशखबरी
ईरान ने भारतीय समेत कई देशों के प्रवासियों के लिए Visa संबंधी खुशखबरी सुनाई है। ईरान ने बताया है कि रविवार 4 फरवरी से इन सभी देशों के लिए वीजा फ्री ट्रैवल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन देशों की लिस्ट में UAE, Saudi, Qatar, Kuwait, Bahrain, India सहित कई देश शामिल हैं। इससे यात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
बताते चलें कि Foreign Ministry’s Deputy for Consular, Parliamentary, and Iranian Expatriates’ Affairs Ali Reza Bigdeli ने कहा है कि 28 देशों के यात्री जो ईरान में टूरिस्ट की तरह यात्रा कर रहे हैं उन्हें किसी भी तरह का वीजा लेने की जरूरत नहीं होगी।
यह सुविधा भारतीय नागरिकों को कोई भी दी जा रही है अगर वह ईरान में टूरिस्ट के तौर पर प्लेन से यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें वीजा फ्री ट्रैवल का आनंद दिया जाएगा। लेकिन अगर वह लैंड बॉर्डर से यात्रा करते हैं तो उन्हें वीजा लेना होगा।
किन देशों को मिली है यह सुविधा?
UAE
Saudi Arabia
Qatar
Bahrain
Kuwait
Uzbekistan
Kyrgyzstan
Tunisia
Tanzania
Mauritania
Zimbabwe
Mauritius
Seychelles
Japan
Indonesia
Singapore
Cuba
Vietnam
Cambodia
Brunei
Brazil
Mexico
Peru
Croatia
Serbia
Bosnia and Herzegovina
Belarus
India