यात्रियों के लिए लॉन्च किया गया है टूर पैकेज
आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को देश-विदेश घूमने का मौका मिलता है। अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आसानी से टिकट की बुकिंग कर यात्रा कर सकते हैं।
इस बार IRCTC यात्रियों के लिए BHUTAN-THE LAND OF HAPPINESS (NLO18) नामक टूर पैकेज लेकर हाज़िर है। रहने और खाने की सारी व्यवस्था के साथ यात्रियों को पैकेज की सुविधा दी गई है। PARO, PUNAKHA और THIMPU में यात्रियों को घुमाया जाएगा।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 6 दिनों और 5 रातों का होगा। Indigo Airlines & DRUK Air से यात्रियों को कंफर्ट क्लास में यात्रा कराई जाएगी। इसकी शुरुवात 06.09.2024 से होने वाली है। कुल 35 सीट होंगे। यात्रियों के रहने के साथ Breakfast, Lunch और Dinner की भी सुविधा दी जाएगी। यात्रियों को सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के आधार पर रकम का भुगतान करना होगा। Lucknow और Delhi से यात्रियों को फ्लाईट सेवा दी जाएगी।
यात्रियों के पास काम से कम 6 महीने की वैधता वाला पासपोर्ट होना चाहिए और Voter Id भी होनी चाहिए। जिन बच्चों के पास पासपोर्ट नहीं है उन्हें Birth Certificate देना होगा।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1803034529176649986?t=0hEYAUKsB9BiZLrQTDcJeQ&s=08