धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए इच्छुक पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) ने मंदिरों और घाटों के शहर वाराणसी के लिए बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज पेश किया है.

पैकेज में आपको काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, अन्नपूर्णा घाट, भारत माता मंदिर के अलावा सारनाथ घूमने का मौका मिलेगा.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस पैकेज की जानकारी दी है. आप महज 5,865 रुपये की शुरुआती कीमत में वाराणसी की सैर कर सकते हैं. वाराणसी के लिए हर सोमवार ट्रेन जोधपुर और जयपुर से खुलेगी. यह पैकेज 3 रातों और 4 दिनों का है. इस पैकेज में ट्रेन में स्लीपर या थर्ड एसी में यात्रा करने को मिलेगा. इसके अलावा घूमने के लिए कैब और बस की भी सुविधा मिलेगी. रात में रुकने के लिए होटल की भी सुविधा आईआरसीटीसी की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी.

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम- Varanasi ex Jodhpur/Jaipur (NJR045)

डेस्टिनेशन कवर- वाराणसी और सारनाथ

कितने दिन का होगा टूर-

3 रात और 4 दिन

रवाना होने की तारीख- हर सोमवार

बोर्डिंग/डिबोर्डिंग पॉइंट- जोधपुर, राईका बाग, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना जंक्शन, मकराना जंक्शन, कुचामन सिटी, नवा सिटी, सांभर झील, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, गांधीनगर जेपीआर, दौसा और बांदीकुई जंक्शन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट

ट्रैवल मोड- ट्रेन और कार

क्लास- स्लीपर और थर्ड एसी

कैसे करा सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.