Mahindra Thar: ऑफ रोड किंग कहे जाने वाले इस गाड़ी को महिंद्रा कंपनी ने अगस्त 2020 में लांच किया था और तब से लेकर आज तक इस गाड़ी के 1 लाख से ज्यादा यूनिट सेल हो चुके हैं महिंद्रा कंपनी के लिए यह एक बहुत ही बड़ी अचीवमेंट है और उन्होंने अपने इस माइलस्टोन को अचीव किया है और इस गाड़ी में आपको अपडेटेड BS6 Phase 2 पेट्रोल और डीजल इंजन भी ऑफर किए जाते हैं महिंद्रा कंपनी की तरफ से।
Mahindra Thar Key Specs
आपको इस Thar गाड़ी में 1497cc से लेकर 2184cc तक का इंजन मिलता है और 116.93 से लेकर 150 bhp की पावर मिलती है और यह गाड़ी 4 सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है और आपको इस गाड़ी में RWD और 4X4 ऑफर किया जाता है और यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन में ऑफर की जाती है और इस गाड़ी की माइलेज 15.2 kmpl तक की है।
Price & Variant
इस गाड़ी की प्राइस 10.55 लाख से शुरू होती है बेस वेरिएंट के लिए और 16.47 लाख से शुरू होती है टॉप वैरियंट के लिए (ex-showroom) पूरे भारत में और यह गाड़ी महिंद्रा कंपनी की तरफ से 2 वेरिएंट में ऑफर की जाती है पहला LX (O) वेरिएंट और दूसरा LX वेरिएंट और इस गाड़ी में आपको 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Rivals & Engine Options
और यह गाड़ी 2-लीटर टर्बो-पैट्रोल इंजन और 2-लीटर डीजल इंजन के साथ ऑफर की जाती है और इंडियन कार मार्केट में इस गाड़ी के जो राइवल है वह फोर्स गुरखा, मारुति सुजुकी जिम्नी है और इस प्राइस रेंज के हिसाब से इस गाड़ी के राइवल हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशॉक, टोयोटा हाइराइडर, फॉक्सवैगन टाइगुन, किया सेल्टोस और MG एस्टर है और इस गाड़ी का 5-door वर्जन भी इंडियन रोड पर टेस्टिंग के दौरान स्पाई किया गया है और बहुत जल्द वह भी इंडियन कार मार्केट में लांच होगी।