कम कीमत में उपलब्ध कराई जाती है टिकट
IRCTC की तरफ से यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिसकी मदद से वह देश-विदेश की कम कीमत में यात्रा कर पाते हैं। एक बार फिर से आईआरसीटीसी की तरफ से टूर पैकेज की घोषणा की गई है जिसकी मदद से आप कम कीमत में ही यात्रा कर पाएंगे।
इस बार आईआरसीटीसी DIVYA DAKSHIN DARSHAN YATRA (WZBGI09) टूर पैकेज लेकर हाज़िर है जिसकी मदद से आप देश के अलग-अलग खूबसूरत स्थान पर घूम सकते हैं।
कब से शुरू हो रही है यह यात्रा?
बताते चलें कि यह यात्रा 14.11.2023 से शुरू हो रही है और 10 दिन और 9 रातों तक जारी रहेगी। यात्रा के इच्छुक यात्री कम कीमत में टिकट बुक कर यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। यात्रियों को Economy class (SL), Comfort Class (3AC) & (2AC) में घूमने का मौका मिलेगा।
इस टूर पैकेज में यात्रियों को Tirupati Balaji – Rameshwaram – Madurai – Kanyakumari – Trivendrum में घुमाया जाएगा और उनके Breakfast, Lunch और Dinner का भी बढ़िया व्यवस्था की जाएगी।
कितना लगेगा किराया?
टूर पैकेज के लिए यात्रियों को Economy class (sleeper) में यात्रा के लिए Rs.20,900/ प्रति व्यक्ति, Comfort class (3AC) में यात्रा के लिए Rs.34,000/- प्रति व्यक्ति और Comfort class (2AC) में यात्रा के लिए Rs.41,500/- प्रति व्यक्ति का भुगतान करना होगा।
Get in touch with ancient traditions on the Divya Dakshin Darshan Yatra (WZBGI09) starting from Rajkot on 14.11.2023.
Book now on https://t.co/eg2XTEAmjL#DekhoApnaDesh #Travel #BharatGaurav pic.twitter.com/ZxGB1SCRKF
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 9, 2023